Uttrakhand

दुर्गा महोत्सव और दशहरा पर्व की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

दुर्गा पूजा व विजयादशमी के लिये बैठक लेते एडीएम शैलेंद्र नेगी।

नैनीताल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जनपद मुख्यालय में नंदा देवी महोत्सव के समापन के साथ ही आगामी 28 सितंबर से मुख्यालय में शुरू होने वाले दुर्गा देवी महोत्सव और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में शुक्रवार को प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नगर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में दुर्गा देवी पूजा महोत्सव समिति के संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने मेले की तैयारियों की जानकारी दी और पूर्व की तरह इस बार भी प्रशासन से उचित व्यवस्थाओं की अपेक्षा जताई।

अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को मेला स्थल व क्षेत्र में साफ-सफाई, लाइटिंग, मोबाइल शौचालय जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत, पेयजल और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। दशहरा पर्व पर डीएसए मैदान में पूर्व की भांति रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा।

थाना प्रभारी को शांति व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियंत्रण, डोला यात्रा मार्ग से अनावश्यक खड़े वाहनों को हटाने और पर्याप्त पुलिसबल तैनात करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्रियां हटाने के लिए कहा गया।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक, नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा के साथ प्राधिकरण, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, खेल विभाग, केएमबीएन, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं होटल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, राम सेवा सभा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top