
धमतरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सात जुलाई को राजधानी रायपुर आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर एक जुलाई को राजीव भवन धमतरी में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में जिला कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा शामिल हुए।
आगामी सात जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर में आयोजित किसान, जवान एवं संविधान सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने के संबंध में आवश्यक रणनीति बनाई गई। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह सभा देश के वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने के लिए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में हम संविधान की रक्षा करने स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवाज उठाएंगे।
इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, डा लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, पंकज महावर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य द्वय नीलम चंद्राकर, कविता बाबर, आनंद पवार, तपन चंद्राकर, शारदा साहू, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, कैलाश प्रजापति, आशीष शर्मा, अखिलेश दुबे, राजू साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस सूर्यप्रभा चेटियार, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, कुरुद नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, युवा कांग्रेस के हितेश गंगवीर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेश बाबर, तारिक रजा, आशुतोष खरे, धर्मेंद्र पटेल, तुकेश साहू, रुद्रनाथ साहू सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
