
मुरादाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी युवक ने मेरठ निवासी पिता-पुत्र पर उप्र सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठगने का आरोप लगाया। मामले में थाना मझोला पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी रिंकू ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मेरठ जनपद के थाना मवाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार निवासी शुभदीप राणा से हुई थी। रिंकू ने कहा कि शुभदीप ने उसे बताया था कि उसके पिता राजकुमार चौधरी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सचिवालय में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वह उसकी नौकरी सचिवालय में लगवा देगा। इसके बाद उसने शुभदीप को ₹88,000 ऑनलाइन व दो बार में ₹1,12,000 नगद दे दिए। दो माह तक नौकरी न लगने पर जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपित ने देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपित पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
