Uttar Pradesh

मेरठ : ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर तीन बाइक सवार युवकाें की माैत

हादसे के बाद पलट ट्रैक्टर—ट्राली, लोग मौजूद

मेरठ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के रोहटा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से तीन बाइक सवार युवक टकरा गए। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रोहटा थाना प्रभारी नीरज सिंह बघेल ने बताया कि मृतकों की पहचान कैथवाड़ी गांव निवासी अलाउद्दीन के पुत्र शहजाद (22), रहीश का बेटा अरशद (19) और अब्दुल का पुत्र रोजू (18) के रूप में हुई हैं। शनिवार सुबह यह तीनों बाइक पर सवार हाेकर बड़ौत की तरफ को जा रहे थे। तभी रोहटा ब्लॉक के गेट के सामने बाइक सवार तीनों युवक एक राहगीर को बचाने की कोशिश में ईंटों से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और चालक वाहन काे छोड़कर भाग गया। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकाें के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top