Haryana

झज्जर : जिला शतरंज प्रतियोगिता में मीनल ने पाया पहला स्थान

शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेती खिलाड़ी।

झज्जर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के बेरी में सोमवार को स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अंडर-11 लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मां भीमेश्वरी देवी स्कूल बेरी में हुई इस शतरंज प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड खेले गए। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने शतरंज के प्रति अपनी गहरी रुचि और समर्पण का प्रदर्शन किया।

सैनिक पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ की मीनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से चार अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, न्यूटन स्कूल झज्जर की निकिता सैनी ने द्वितीय स्थान और साची ने तृतीय स्थान हासिल किया। जितिका ने चौथा और त्रिशा ने पांचवां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां छात्राओं के परिश्रम और खेल भावना की सराहना की गई। लगभग सभी मुकाबले बहुत रोमांचक रहे। जिनका शतरंज प्रेमियों ने जमकर आनंद लिया।

कार्यक्रम में डीपीई वैभव भाटिया, पीटीआई नीलम चोपड़ा, संदीप निमावत, डीपीई कप्तान सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने विजेता छात्राओं को सम्मानित पुरस्कृत किया और उन्हें भविष्य में अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि कड़ा परिश्रम दूसरे क्षेत्रों के अलावा खेलों में भी सफलता दिलाना सुनिश्चित करता है। संदीप निमावत ने बताया कि सभी जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ी आगामी सात से नौ नवंबर तक रोहतक में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top