
देहरादून, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की बेटी मीनाक्षी नेगी का बेंगलुरु में होने जा रहे इमर्जिंग वूमेन’स टूर्नामेंट में फिजियोथैरेपिस्ट के लिए चयन किया गया है। वह टूर्नामेंट के टीम डी की फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में अपनी सेवा देंगी।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण ने उनको नियुक्ति पत्र देते हुए 11 जुलाई तक रिपोर्ट करने को कहा है। गौरतलब है कि बेंगलुरु में 12 जुलाई से 27 जुलाई तक इमर्जिंग वूमेंस टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने मीनाक्षी नेगी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के लिए एक उपलब्धि है।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
