
झज्जर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना क्षेत्र की एक कालोनी में घुर में घुसकर एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की सोनीपत जिले के गांव की रहने वाली है और आरोपी युवक बहादुरगढ़ के लाइन पर थाना क्षेत्र में दवाइयां की दुकान चलाता हैै। फिलहाल वह फरार बताया गया है। अब शिकायत दी है तो मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ लाइन पर थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने बताया कि वह सोनीपत के एक गांव की रहने वाली है। वे दो बहनें और दो भाई हैं। उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन मेरे पास रहती है। गत 30 सितंबर को सेक्टर-9 निवासी एक युवक उनके घर में घुस गया। उसकी बहन को बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। जाते समय उसने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा।
इन सब बातों की जानकारी पीड़िता ने उसे गत 10 अक्टूबर को दी। ऐसे में लोक लाज के डर से पहले तो उन्होंने शिकायत नहीं दी लेकिन अब लाइनपार थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। लाइनपार थाना प्रभारी निरीक्षक परमजीत ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी केमिस्ट शाप चलाता है। लड़की के साथ कुछ समय से जान-पहचान थी। आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
