Bihar

एशिया रग्बी अंडर 20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए मेडिकल टीम का गठन

राजगीर खेल परिसर का जांच करते अधिकारी

नालंदा, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के तत्वाधान के तहत खेल परिसर में 9-10 अगस्त को आयोजित एशिया रग्बी अंडर 20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप (महिला/ पुरुष ) का आयोजन को लेकर गुरुवार को एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है।

उक्त खेल प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागी देशों के 16 टीम के खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं । भाग लेनेवाले देशों में भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया एवं नेपाल शामिल हैं ।सभी खिलाड़ियों का आगमन 6अगस्त को ही हो गया है, जिसके आवासन की व्यवस्था राजगीर स्थित विभिन्न होटलों में की गई है उक्त सभी आवासन स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने एवं आवश्यक सहयोग हेतु हेल्प डेस्क एवं मेडिकल टीम की स्थापना की गई है ।उक्त खेल प्रतियोगिता के अवसर पर समुचित तैयारी एवं विभिन्न कार्यों/व्यवस्थाओं का अनुश्रवण हेतु डीएम ने संबंधित पदाधिकाियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

स्पोर्ट्स क्लब राजगीर में रग्बी प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाड़ियों के आवागमन, यातायात व्यवस्था , आवासन व्यवस्था , खान पान व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था , चिकित्सा व्यवस्था ,एक्सरे मशीन , ग्राउंड पर सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था , हेल्प डेस्क, साफ सफाई , अग्निशमन ,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण , प्रचार प्रसार सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश जारी किया गया है।इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top