RAJASTHAN

मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बढ़ाया जोधपुर का मान

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नई दिल्ली में 64वें इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थेशियोलॉजिस्ट दिल्ली ब्रांच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के पीजी छात्र डॉ. रणबीरेश्वर ठाकुर ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राम मनोहर लोहिया दिल्ली के छात्र ने दूसरा स्थान व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं उदयपुर में आयोजित 16वीं नेशनल एयरवे कांफ्रेंस में डॉ. जेनिफर विल्सन ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ. बीएस जोधा, विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कर्णावत एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. एफएस भाटी, मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने छात्रों को इन उपलब्धियों पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top