Haryana

हिसार : जिला न्यायालय में मीडिएशन फॉर द नेशन अभियान नई पहल : सीजेएम

सीजेएम अशोक कुमार।

मुकदमों का बोझ घटेगा, समाधान बढ़ेगा, मीडिएशन से बदलेगी न्याय प्रणाली हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला न्यायालय में मीडिएशन फॉर द नेशन अभियान के तहत एक नई पहल की गई है, जो आमजन को शीघ्र और सरल न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बनकर उभर रही है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत न्यायिक प्रक्रिया को कम जटिल और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक उपयुक्त मामलों को हिसार स्थित मध्यस्थता केंद्र में भेजा जाएगा, जहां उनका समाधान आपसी सहमति से किया जाएगा। इससे न्याय पाने की प्रक्रिया न केवल सरल होगी, बल्कि पक्षकारों को संवाद के माध्यम से आपसी मतभेद सुलझाने का अवसर भी मिलेगा। सीजेएम अशोक कुमार के अनुसार, इस अभियान के अंतर्गत वैवाहिक विवाद, घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटना दावे, चेक बाउंस, सेवा विवाद, वाणिज्यिक तथा उपभोक्ता मामले, विभागीय वसूली, भूमि अधिग्रहण, बेदखली और अन्य ऐसे सिविल प्रकरणों को शामिल किया गया है, जो आपसी समझ से सुलझाए जा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के मुकदमे इस समय अदालतों में लंबित हैं, वे भी न्यायालय से अनुरोध कर सकते हैं कि उनका केस मध्यस्थता केंद्र को भेजा जाए। यह प्रक्रिया समय, धन और मानसिक ऊर्जा की बचत करती है, साथ ही न्यायिक तंत्र पर बोझ भी घटाती है। इसके साथ ही, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिले भर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़ें और न्याय के इस वैकल्पिक मार्ग का लाभ उठा सकें। सीजेएम ने कहा कि मध्यस्थता वह माध्यम है, जहां पक्षकार एक-दूसरे के साथ संवाद कर समाधान खोजते हैं और यह तरीका न्याय में मानवीयता और समझ का समावेश करता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top