Haryana

हिसार : पदों में कटौती समेत कई मांगों पर मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते यूनियन पदाधिकारी।

सरकार ने विभागों को खत्म करने की दिशा में कदम बढाया : दीपक मेहरा

हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी ने सरकार पर विभागों को खत्म करने

की दिशा में काम करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में राज्य कमेटी के निर्देशानुसार

युक्तिकरण के नाम पर जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग में भारी

संख्या में पदों की कटौती करने, सेवा नियमों में त्रुटियों को ठीक न करने, लंबे समय

से पदोन्नति के खाली पदों को भरने की बजाए समाप्त करने तथा कॉमन कैडर के जरिए चतुर्थ

श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति पर रोक के विरोध में अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य

विभाग के कार्यालय पर रोष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य प्रधान गंगा

राम मौण, जिला कमेटी वरिष्ठ उप प्रधान प्रधान रविंद्र शर्मा, सचिव दीपक मेहरा, चेयरमैन

नरेश गौतम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार काे बताया कि राज्य की मौजूदा सरकार युक्तिकरण के

नाम पर विभागों को समाप्त करने की दिशा में अपना कदम बढ़ा चुकी है। युक्तिकरण के नाम

पर सिंचाई विभाग के साथ-साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण विभाग के लगभग

16000 पदों में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि यह ना केवल इन विभागों के कर्मचारी

के हकों पर डाका है अपितु यह सीधे तौर पर उन बेरोजगार युवाओं पर भी सीधा कुठाराघात

है जो सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पानी तथा आम

जन को पीने के पानी की आपूर्ति को भी प्रभावित करेगा।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद जिन विभागों को जनता के जनकल्याण के

लिए जनता के सहयोग से खड़ा किया गया था आज उन्हें विभागों को सरकार सिकोडऩे जा रही

है। किसान, कर्मचारी, मजदूर, महिला, छात्र व आमजन के हितों को प्रभावित करने वाली इस

नीति के विरोध में संगठन प्रदर्शन करके तीनों विभागों के प्रमुख अभियंताओं को अधीक्षक

अभियंताओं के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगा।

इस मौके पर राज्य कमेटी के नेता विकास श्योकंद, दीपक शर्मा, सर्व कर्मचारी

संघ जिला हिसार के प्रधान सुरेंद्र यादव, रिटायर्ड कर्मचारी संघ व सर्व कर्मचारी संघ

के पूर्व सचिव अनिल शर्मा, जिला कमेटी हिसार के चेयरमैन नरेश गौतम, उपप्रधान प्रीतम

सिंह, सोनिया, रामू शर्मा, सह सचिव राजेश शर्मा, ऑडिटर सतीश दानौदा, प्रचार सचिव राजेश

महिच, सूरत सिंह, प्रदीप बूरा, विनोद फौजी, दीपक लोट, रमेश शर्मा, दीपक शर्मा, नरेंद्रपाल,

होशियार सिंह, अनिल, अनूप फौजी, रामसूरत यादव व किसान सभा के तहसील सचिव अभयराम फौजी

सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top