Maharashtra

महाराष्ट्र के अस्पतालों में मैकेनिकल लॉन्ड्री सेवा

स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने किया शुभारंभ

मुंबई, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के 593 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, सुरक्षा और रोगाणुरहित सेवाओं के लिए मैकेनिकल लॉन्ड्री सेवा शुरू की गई है। इसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने बुधवार को किया।

स्वास्थ्य भवन से इस पहल की शुरूआत की गई। राज्य के कुल 593 स्वास्थ्य संस्थानों में मैकेनिकल लॉन्ड्री सेवा के माध्यम से रोगी सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसमें 20 जिला अस्पताल, 8 सामान्य अस्पताल, 105 उप-जिला अस्पताल, 378 ग्रामीण अस्पताल, 22 महिला अस्पताल और 60 ट्रॉमा केयर यूनिट शामिल हैं। इन संस्थानों की संयुक्त क्षमता 29,315 बेडों की है।

स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने कहा कि मैकेनिकल लॉन्ड्री सेवा से अस्पतालों में स्वच्छता, अनुशासन और रोगी देखभाल की गुणवत्ता में और वृद्धि होगी। राज्य में शुरू की गई यह सेवा पूरे देश में मिसाल बनेगी। इस परियोजना से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चादरों, तकियों के कवर, कंबल, मरीजों और कर्मचारियों की वर्दी, पर्दे, तौलिये आदि की धुलाई तकनीकी के माध्मय से की जाएगी। बैरियर वॉशिंग तकनीक का उपयोग करके बिना मानवीय हस्तक्षेप के कपड़ों की धुलाई की जाएगी। इससे हर अस्पताल को संक्रमण-मुक्त और साफ़ चादरें उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की चादरों का उपयोग करने की व्यवस्था लागू की गई है। इसमें अस्पताल में सोमवार और गुरुवार को सफेद, मंगलवार और शुक्रवार को हरी, बुधवार और शनिवार को गुलाबी चादरें इस्तेमाल की जाएंगी। इस सेवा से संक्रामक रोगों का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा आयुक्त डॉ. कादंबरी बलकावड़े सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top