Haryana

पलवल में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बिकेगा मीट, अत्याधुनिक मॉडल मीट मार्केट

नगर परिषद चेयरमैन डॉ यशपाल

पलवल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मीट बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर परिषद ने अटाली में 1 करोड़ 74 लाख 67 हजार 480 रुपये की लागत से अत्याधुनिक मॉडल मीट मार्केट बनाने का निर्णय लिया है। नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपालन बताया कि वार्ड नंबर 11 में स्थित मीट मार्केट का जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।

इस परियोजना के तहत मीट मार्केट को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसमें साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता, ठोस कचरा प्रबंधन, कुशल जल प्रबंधन, हरियाली, प्रकाश व्यवस्था और आपदा प्रबंधन जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। परियोजना का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं प्रदान करना और मीट विक्रेताओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं नियंत्रित स्थान उपलब्ध कराना है।

चेयरमैन ने बताया कि नया मीट मार्केट “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर गाइड” के अनुरूप विकसित होगा। इसमें अत्याधुनिक शेड, स्टॉल, फ्रीजर, अपशिष्ट निस्तारण और पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था रहेगी। इससे न केवल बाजार का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी मानकों का भी पालन होगा।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मीट बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मीट विक्रेताओं को अटाली स्थित नए मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा। यहां आधुनिक सुविधाएं मिलने से विक्रेताओं और ग्राहकों, दोनों को लाभ होगा। नगर परिषद ने जनता से अपील की है कि वे स्वच्छ और सुव्यवस्थित मीट बाजार की इस नई व्यवस्था में सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top