वाराणसी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मीट, मुर्गा की दुकाने बंद रहेगी। रविवार को यह निर्देश महापौर अशोक तिवारी ने दिया।
उन्होंने पशु कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल को निर्देशित करते हुए कहा कि 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मीट, मुर्गा, मछली दुकानों के साथ सभी मांस विक्रेताओं के बधालय भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन दुकानों को बंद कराया जाए तथा नियमित भ्रमण कर इस आदेश का अनुपालन कराया जाए। यदि किसी के द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
