Jammu & Kashmir

संस्कृत संवर्धन पर श्री कैलख ट्रस्ट एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव वर्मा के मध्य सार्थक संवाद

संस्कृत संवर्धन पर श्री कैलख ट्रस्ट एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव वर्मा के मध्य सार्थक संवाद

जम्मू, 30 जून (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष एवं युवा विद्वान महंत रोहित शास्त्री ने आज जम्मू-कश्मीर के नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस संजीव वर्मा से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने संजीव वर्मा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए उनके सफल एवं जनहितकारी कार्यकाल की मंगलकामना की।

भेंटवार्ता के दौरान दोनों के मध्य देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर गहन चर्चा हुई। महंत रोहित शास्त्री ने ट्रस्ट द्वारा संस्कृत भाषा के उत्थान हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी वर्मा को प्रदान की। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संस्कृत कक्षाएं, ऋषि परंपरा आधारित संस्कार शिविर, एवं शोध परियोजनाएं संचालित कर रहा है, जिनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्राचीन भारतीय ज्ञान-विज्ञान से जोड़ना है।

महंत शास्त्री ने कहा, संजीव वर्मा जैसे कर्मयोगी, ईमानदार एवं दूरदर्शी अधिकारियों का प्रशासन में होना राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत सुखद संकेत है। उनके नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की निर्वाचन व्यवस्था और अधिक पारदर्शी, सशक्त और लोकहितकारी बनेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव वर्मा ने कैलख ट्रस्ट के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, “संस्कृत संवर्धन एवं सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है। इस प्रकार के प्रयास समाज को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, जो वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है। युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत करना एक दिव्य कार्य है।

उन्होंने आगे कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग रखते हैं और भविष्य में कैलख ट्रस्ट के साथ सकारात्मक सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी हैप्पी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा संजीव वर्मा एक अत्यंत कर्मठ, अनुशासित एवं अनुभवशील अधिकारी हैं, जिनके नेतृत्व में राज्य को नई दिशा मिलेगी। भेंट के दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा तथा वरिष्ठ सदस्य महेश सिंह जसरोटिया भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top