Haryana

रोहतक: कश्मीर में राष्ट्रभक्ति का संदेश देकर लौटी एमडीयू की तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाली छात्राओं के साथ कुलपति

रोहतक, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आज तिरंगा यात्रा 2025 का भव्य समापन समारोह एफडीसी सभागार में आयोजित किया गया। यह यात्रा एमडीयू के स्वराज सदन प्रांगण से प्रारम्भ होकर हरियाणा से कश्मीर तक राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाने में ऐतिहासिक साबित हुई। इस विशेष यात्रा में प्रदेश की 111 बेटियों ने सहभागिता कर गौरव बढ़ाया। छात्र कल्याण विभाग और मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा 2025 समापन समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह मुख्य अतिथि रहे, जबकि कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत की बतौर विशिष्ट अतिथि गरिमामयी उपस्थिति समारोह में रही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस यात्रा को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि हरियाणा की बहादुर बेटियों ने अपने साहस और देशभक्ति से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने यह संदेश दिया है कि जब युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियाँ, देशभक्ति के संकल्प के साथ आगे बढ़ती हैं, तो राष्ट्र की एकता और अखंडता और भी मजबूत होती है।कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पावन प्रांगण इस यात्रा की शुरुआत का गवाह बना है। यह हमारे विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय भूमिका और सामाजिक दायित्व को दर्शाता है। उन्होंने यात्रा की शुरुआत के लिए एमडीयू प्रांगण को चुने जाने पर मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन का धन्यवाद किया।समारोह में तिरंगा यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभागी छात्राओं को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने सम्मानित किया। इस दौरान तिरंगा यात्रा 2025 की स्मारिका का विमोचन भी मुख्यातिथि समेत विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना का गौरव बढ़ाते हुए एनसीसी अधिकारी कर्नल सुखबिन्दर सिंह तथा सूबेदार बिजेन्द्र को भी कुलपति ने सम्मानित किया। तिरंगा यात्रा के संयोजक नरेंद्र कुमार ने यात्रा का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। तिरंगा यात्रा में शामिल प्रतिभागी छात्राओं शशि यादव और दिव्या ने इस यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए इसे अद्भुत बताया। डॉ. रवि प्रभात ने मंच संचालन किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम का संयोजन किया। डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू ने संयोजन सहयोग दिया। निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top