Uttrakhand

हर्बटपुर और विकासनगर में एमडीडीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध निर्माण किए ध्वस्त

एमडीडीए कार्यालय देहरादून।

देहरादून, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने शनिवार को हर्बटपुर, विकासनगर सहित अन्य स्थानों पर अवैध प्लाटिंग व व्यवसायिक निर्माणों पर ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई की। अब तक 200 से अधिक अवैध निर्माणों व प्लॉटिंग पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही नियम विरुद्ध निर्माण कर रहे बहुमंजिला भवनों को भी बड़ी संख्या में सील किया जा रहा है।

एमडीडीए की ओर से शनिवार को एटनबाग, हर्बटपुर में प्रशान्त नामक व्यक्ति द्वारा लगभग 5 बिघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं हर्बटपुर में अमर सिंह की ओर से अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला व्यवसायिक भवन को सील कर दिया गया। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत मुख्य चकराता रोड, बाबूगढ़ (हेरिटेज वैडिंग प्वाइंट) विकासनगर में भरत सिंह नेगी की ओर से किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया। निकट गुरुद्वारा चौक, विकासनगर में नीरज गुप्ता व मनोज कुमार द्वारा किए जा रहे व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया।

इसी तरह तेलपुर मार्ग निकट दुर्गा मंदिर, विकासनगर में रामशाह द्वारा किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही हुई। जीवनगढ, डाकपत्थर में रविन्द्र चौहान, शाहिल एवं आशु आदि द्वारा किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माणों को भी सील किया गया। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर रोड, सेलाकोई में सुनील थापा द्वारा लगभग 2.5 बिघा भूमि पर कॉलम की सहायता से निर्माणाधीन क्रीड़ा मैदान पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि नियमों के विपरीत काम करने वालों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी और उन पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की सुरक्षा और शहरी विकास की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ————–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top