Uttrakhand

अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्रवाई जारी, दो स्थानों पर ध्वस्तीकरण

अवैध निर्माण को ध्वस्त करती जेसीबी।

देहरादून, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध कार्रवाई आज भी जारी रही । उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में बिना स्वीकृति के हो रहे किसी भी निर्माण या प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने सिमला बाईपास और सेलाकूई क्षेत्र में चल रही दो बड़ी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। पहली कार्रवाई में नवीन गुप्ता ने मौजा सेरपुर, सिमला बाईपास पर लगभग 15 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में रिंकू चौधरी की निकट इंडियन पब्लिक स्कूल, राजा रोड, सेलाकूई में लगभग 10 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे भविष्य में आम जनता को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण का लक्ष्य नियोजित विकास को बढ़ावा देना और आम नागरिकों को सुरक्षित व सुव्यवस्थित आवासीय वातावरण उपलब्ध कराना है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top