Haryana

हिसार : विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस को सफल बनाने में रेलवे के साथ जुटा एमडीडी ऑफ़ इंडिया

रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाते संस्था के पदाधिकारी।

हिसार आने-जाने वाली ट्रेनों में मानव तस्करों पर रखी जाएगी कड़ी नजरहिसार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गैर सरकारी संगठन एमडीडी ऑफ़ इंडिया ने रेलवे प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर 30 जुलाई को ‘विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस’ को सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से आरम्भ कर दी है। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें यात्रियों के साथ-साथ रेलवे एवं जीआरपी अधिकारियों तथा विभिन्न वेंडरो ने भी भागीदारी की। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इसके तहत हिसार रेलवे स्टेशन एवं सभी ट्रेनों पर कड़ी नजर रखने, सार्वजनिक उद्घोषणा के अलावा स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र में पोस्टर बैनर वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिसार स्टेशन मास्टर निहाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर सहयोग का आग्रह किया गया है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 30 जुलाई को भारत सहित पूरी दुनिया में यह दिवस मनाया जाता है। सयुंक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2013 में इस दिवस की स्थापना की गई थी। यह दिन मुख्य रूप से मानव तस्करी के पीड़ितों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करने और मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। जिला समन्वयक कामिनी मलिक ने बुधवार काे बताया कि भारत में मानव तस्करी मुख्य रूप से ट्रेनों के माध्यम से की जाती है। इसमें संगठित अपराधी गिरोहों द्वारा छोटे बच्चों को वैश्यावृति तथा बाल-श्रम में धकेला जाता है। बाल अधिकारों के सरंक्षण के सम्बन्ध में गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर वालेन्ट्री एक्शन (एवीए) का पिछले वर्ष देश के नीति-आयोग और भारतीय रेलवे के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिग (एमओयू) हो चुका है। इसीलिए विगत दिनों रेलवे मंत्रालय ने हिसार सहित देश सभी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंचार्ज को एवीए एवं उसके सहयोगी संगठनों तथा राज्य पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई के साथ मिलकर ट्रेनों और स्टेशन पर मानव तस्करी के विरुद्ध कड़ी नजर रखने के आदेश जारी किए है। लगभग 250 नागरिक संगठनों के राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े प्लेटफार्म जस्ट राइट्स ऑफ़ चिल्ड्रेन के अंतर्गत एमडीडी ऑफ़ इंडिया एवं एवीए आपस में सहयोगी सदस्य है। उन्होंने बताया कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संस्थापक भुवन रिभु के निर्देश पर के सभी सदस्य संगठन देश के 418 जिलों में आरपीएफ एवं राज्य सरकारों के साथ मिलकर 15 से 30 जुलाई तक विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पखवाडा मना रहे है। एमडीडी ऑफ़ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मान ने भी इस संबंध में हिसार सहित हरियाणा में संगठन की 14 जिला इकाइओं को विशेष निर्देश जारी किए हैं। जिला समन्वयक ने बताया कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक निहाल सिंह तथा आरपीएफ निरीक्षक सुनील कुमार, एएसआई ज्योति शर्मा व जीआरपी उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में संगठन को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में 30 जुलाई को मानव तस्करी से सम्बन्धित विभिन्न हितधारकों की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें रेलवे एवं आरपीएफ अधिकारी के साथ-साथ जिला पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई एवं जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top