
–मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान, अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण पर कार्यवाही जारी
मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को थाना मझोला क्षेत्र में 5 बीघा अवैध प्लाटिंग को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया और अवैध रूप से निर्माणाधीन 450 मीटर बाउंड्री को सील कर दिया।
नगर क्षेत्र एवं अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देशानुसार एमडीए द्वारा सतत प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मोहम्मद फहीम जावेद निकट कोहिनूर तिराहा लगभग 5 बीघा अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके बाद हरपाल सिंह चौधरी राधिका बैंकेट हॉल के पीछे, शाहपुर तिगरी 15×30 वर्गमीटर 6 फीट ऊँची बाउंड्री वाल का निर्माण सील कर दिया गया।
एमडीए वीसी अनुभव सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पुनः स्पष्ट करता है कि कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत स्वीकृति के भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य न करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण, सीलिंग एवं विधिक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाएगी।
एमडीए वीसी के अनुसार उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों हेतु अधिसूचित ‘मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा मॉडल जोनिंग रेगुलेशन 2025’ के अंतर्गत ही निर्माण कार्य कराया जाए। अन्यथा ऐसा कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा एवं उसके विरुद्ध विधिसंगत ध्वस्तीकरण, सीलिंग व अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी सख्ती, पारदर्शिता एवं गम्भीरता के साथ जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
