Uttar Pradesh

बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के टिनशेड डालने व शटर लगाने पर एमडीए ने लगाई सील

बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के दीवारें उठाकर टिनशेड डालने व शटर लगाने का प्रयास   मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह।
बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के दीवारें उठाकर टिनशेड डालने व शटर लगाने का प्रयास करने पर सील लगाती एमडीए की टीम।

मुरादाबाद, 19 जून (Udaipur Kiran) । थाना मझोला क्षेत्र के शाहपुर तिगरी में अशोक पंडित नामक व्यक्ति द्वारा लगभग 140 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व निर्मित दुकान के पास बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के दीवारें उठाकर टिनशेड डाला जा रहा था तथा शटर लगाने का प्रयास किया जा रहा था। आज मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम वहां पहुंचीं और प्राधिकरण का स्वीकृति पत्र मांगा तो आरोपित द्वारा प्राधिकरण का स्वीकृति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद नियमानुसार निर्माण को सील कर दिया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने प्लॉटिंग व भवन निर्माण से पहले लाेगाें से नक्शा पास कराने की अपील की है। एमडीए वीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत स्वीकृति के भूमि उपविभाजन, प्लॉटिंग या निर्माण न करें। ऐसी घटनाएं हो रही हों तो उसकी सूचना प्राधिकरण को दें। प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती एवं गम्भीरता के साथ सतत रूप से जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top