HimachalPradesh

एचपीयू क्षेत्रीय केन्द्र मोहली में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित, एमसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र मोहली में सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी सॉलिटेयर इन्फोसिस प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली के लिये आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें उद्योग जगत के व्यावहारिक अनुभव से अवगत कराना था।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में एमसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी तकनीकी दक्षता एवं ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ईशा कौंडल (बिजनेस एनालिस्ट) और प्रीति कपूर (बिजनेस एनालिस्ट) ने बतौर रिसोर्स पर्सन सहभागिता की। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम डेवलपमेंट, वेब मेंटेनेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस, साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (एंड्रॉयड एवं आईओएस) तथा प्रोग्रेसिव वेब ऐप डेवलपमेंट से परिचित कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. कुलदीप अत्री उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचार, उद्योग की नई दिशाओं और कौशल विकास के महत्व पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डी.पी. वर्मा, प्राचार्य, विधि अध्ययन विभाग, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

अंत में विद्यार्थियों और विशेषज्ञों के बीच एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने साॅलिटेयर इन्फोसिस के साथ इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों पर चर्चा की। यह पहल विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा अत्यंत सराही गई, क्योंकि इससे उन्हें शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top