
जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में बीई सैकंड सेमेस्टर (मैकेनिकल) में छात्रों को गलत नंबर देने पर शुक्रवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दरअसल यूनिवर्सिटी ने सात अक्टूबर को बीई सेकेंड सेमेस्टर (मैकेनिकल) का रिजल्ट जारी किया था। इसमें प्रैक्टिकल और सेशनल सब्जेक्ट के 100-100 अंकों के पेपर में 103 से लेकर 137 तक अंक दे दिए गए। मई में हुई परीक्षा में करीब आठ सौ स्टूडेंट बैठे थे। सभी की मार्कशीट में गड़बड़ी है। कई स्टूडेंट के एक-दो नहीं, बल्कि 6 से 7 सब्जेक्ट्स में 100 से ज्यादा नंबर आए। इसके आधार पर ग्रेड और ग्रेड पॉइंट (स्केल) भी दर्ज किए गए।
यही नहीं, नंबरों का टोटल भी मेल नहीं खाता है। प्रैक्टिकल और सेशनल के साथ ही थ्योरी सब्जेक्ट्स के नंबरों का टोटल भी गड़बड़ है। मामला सामने आने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में कुछ ही देर में वेबसाइट से रिजल्ट हटा दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस लापरवाही के खिलाफ आज एनएसयूआई के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. बबलू सोलंकी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को इस गंभीर त्रुटि पर कार्रवाई करने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / सतीश
