RAJASTHAN

महापौर ने महावीर नगर विकास समिति के प्रतिनिधियों के साथ की जनसुनवाई

निगम

जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में वार्ड संख्या 87 महावीर नगर विकास समिति के प्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ जनसुनवाई की। जिसमें जन समस्याओं को सुना और संबंधित शाखा के अधिकारियों को समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओमप्रकाश थानवी, वित्तीय सलाहकार सुनील सोनी, अधिशाषी अभियंता मुख्यालय सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों एवं विकास समिति के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओं पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने संज्ञान लेकर सड़कों पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को हटाने, खुले में बने कचरे डिपो को हटवाने, गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने, नाले की कवरिंग का कार्य, सीवरेज लाइन, प्लास्टिक बैरिकेडिंग, पुलिया के नीचे नि:शुल्क ई-लाइब्रेरी, पार्षद कार्यालय, पिंक टॉयलेट आदि का निर्माण, विश्वकर्मा नगर में सीसी रोड का निर्माण कार्य आदि कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने समस्याओं को गंभीरता से लेकर पार्क में पानी की टंकी के लिए, चारदीवारी की मरम्मत, रीसाइकल्ड सामग्री से बनी कुर्सी लगवाने, योगाभ्यास के लिए डोम का निर्माण, सौंदर्यीकरण, अनावश्यक बोरिंग हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि पार्कों को गोद देने का कार्य शुरू कर दिया गया है और दो पार्क गोद दे भी दिए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top