
जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर एक दिन दो लाख से अधिक पौधे लगाने पर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने निगम कर्मियों का सम्मान किया। वहीं निगम क्षेत्र में लगे दो लाख से अधिक पौधों की देखभाल का जिम्मा भी लिया गया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने कहा कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के नेतृत्व में जिस तरह से पौधरोपण अभियान चलाया गया। वो काबिले तारीफ है। सभी निगम के चेयरमैन, अधिकारी और सफाई कर्मियों ने अथक मेहनत कर दो लाख से अधिक पौधे लगाए । ये एक गौरवान्वित करने वाला पल है। ऐसे में प्रकृति की रक्षा करते हुए इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसके लिए निगम अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर स्थानीय निवासियों के साथ पौधों की देखभाल करेंगे। वहीं आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि पौधारोपण कार्य निगम टीम ने मिलजुल कर कार्य किया। सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पुनीत कार्य में लगे रहे और लक्ष्य से बढ़कर कार्य किया। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने पौधरोपण अभियान में अच्छा कार्य करने पर उद्यान समिति चेयरमैन पूनम शर्मा और उद्यान शाखा उपायुक्त मोनिका सोनी, उद्यान अधीक्षक छाजू राम और निगम के एनालिस कम प्रोग्रामर उप निदेशक दीपचंद शर्मा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हेरिटेज निगम की उद्यान शाखा और प्रोग्रामर शाखा ने इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल ने चेयरमैन पूनम शर्मा, अंशु शर्मा, ज्योति चौहान , बबीता तंवर, प्रकाश चंद शर्मा, मनोज मुद्गल, रजत विश्नोई, अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, उपायुक्त उद्यान मोनिका सोनी, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील बैरवा, किशनपोल उपायुक्त दिलीप भंभानी, हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी, आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा, इंजीनियर विंग के अधिकारी किशनलाल मीणा, दिनेश चंद्र गुप्ता, सुबोध कुमार, लोकेश कुमावत, लक्ष्मी नारायण मीणा, कमलेश जैमन, अंजलि सिंह, और हेरिटेज निगम के समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran)
