Uttrakhand

मेयर किरण जैसल ने सफाईकर्मियों को बांधी राखी

राखी बांधती किरण जैसल

हरिद्वार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेयर किरण जैसल ने सफाईकर्मियों को राखी बांधी और रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। बृहष्पतिवार को मेयर किरण जैसल ने भाजपा नेत्रियों के साथ चंद्राचार्य चौक पर सफाईकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुखी जीवन की कामना की। सभी को मिठाई खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट बंधन को दर्शाने वाला पर्व है।

इस पर्व पर बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बाधंकर उनके सुखी और समृद्ध जीवन तथा दीघार्यू की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को समाज में उचित सम्मान मिलना चाहिए। भजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी ने भी सफाईकर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान प्रीति गुप्ता, नीति शर्मा, सविता यादव, चंद्र निषाद, सोनिया, सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय, प्रदीप त्यागी, पर्यावरण पर्यवेक्षक लवकेश, सुदर्शन, योगेश कुमार, दीपक कुमार, पीयूष, सतीश कुमार, नितिन, रोहिताश, अनिल, सोनू, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top