
प्रयागराज, 23 जून (Udaipur Kiran) । महानगर में 27 जून को प्राचीन एवं प्रसिद्ध रथ यात्रा को लेकर महापौर ने साेमवार काे रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।
महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज, मुट्ठीगंज, बहादुरगंज, हटिया पुलिस बूथ, बलुआघाट, अग्रसेन चौराहा, जॉनसेनगंज, घंटाघर, लोकनाथ चौक का निरीक्षण किया। रथ यात्रा मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने, लटके हुए बिजली के तारों को ऊंचां करने और पेड़ की टहनियों को छांटने का आदेश दिया। इसके अलावा सड़क पर हो रहे जल जमाव की समस्या को लेकर जनता से रूबरू होते हुए उन्हें तत्काल सही कराने का अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि रथ यात्रा महोत्सव प्रयागराज का गौरव है और इस गौरव को बरकरार रखने में सब मिलकर काम करेंगे। रथ यात्रा महोत्सव को सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी, कीडगंज से निकलने वाली रथयात्रा महोत्सव के महामंत्री महेंद्र तिवारी, हरिश्चंद्र गुप्ता, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा पार्षद रुद्रसेन जायसवाल, नीरज गुप्ता, मुकेश लारा, पार्षद नेम यादव, अजय अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, दीपक केसरवानी, सुनील केसरवानी सहित नगर निगम व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
