Haryana

हिसार : नवरात्रि के अवसर पर मेयर ने किया अंतर्मन साइकोलॉजीकल जोन का शुभारंभ

अंतर्मन साइकोलॉजीकल जोन का अवलोकप करते मेयर प्रवीण पोपली व अन्य।

हिसार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के पावन अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य और विशेष

आवश्यकता वाले बच्चों के समग्र विकास के लिए समर्पित संस्था अंतर्मन साइकोलॉजीकल जोन

का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना और सकारात्मक

ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन कटिंग सेरेमनी से हुआ। यह परंपरागत

रिबन कटिंग समारोह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की सोच को समर्पित करते हुए नन्हीं बालिकाओं

काव्या राठी और कृष्णवी द्वारा संपन्न किया गया।

दोनों कन्याओं ने बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ रिबन काटकर इस शुभ कार्य

की शुरुआत की। संस्था के संयोजक राजपाल सिंह बासनीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप

में नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि रमेश कालरा, डॉ. अशविंद्र

सिंह चावरा, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. शालू ढांडा, डॉ. पूनम मलिक,

अभिषेक गर्ग थे। मुख्य अतिथि प्रवीण पोपली ने बुधवार काे अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं

की उपलब्धता और उनकी गुणवत्ता आज के समय में समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

अंतर्मन

साइकोलॉजीकल जोन द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की गई है, जो समाज में पूर्ण

सहयोग करेगा और जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। लोगों

को और अधिक सशक्त बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं

की मुफ्त स्वास्थ्य जाँच योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत सिविल अस्पताल में महिलाओं

की आवश्यक जांच नि:शुल्क की जा रही हैं।

संस्था की संस्थापिका संजु वर्मा व संयोजक राजपाल सिंह बसनीवाल ने बताया कि

अंतर्मन साइकोलॉजीकल जोन पहले भी दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करता

रहा है। यह नया केंद्र अब व्यापक स्तर पर समाज के हर वर्ग के लोगों को मानसिक एवं भावनात्मक

सहयोग देने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित

नहीं है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना और एक समावेशी एवं संवेदनशील

समाज की स्थापना करना भी है।

अंतर्मन साइकोलॉजीकल जोन में समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग

एवं थेरेपी सेवाएं – एंग्जायटी, डिप्रेशन, तनाव, संबंधों में समस्याएं, पारिवारिक परामर्श।

साइको-एजुकेशनल असेसमेंट-बच्चों में सीखने की कठिनाइयां एडीएचडी, ऑटिज्म और अन्य विकासात्मक

चुनौतियों का आकलन, बोलने में कठिनाई, हकलाहट और उच्चारण संबंधी समस्याओं का समाधान,

विशेष शिक्षा सेवाएं-दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए व्यक्तिगत शिक्षण

योजनाएं। अंतर्मन साइकोलॉजीकल जोन में डॉ. शिवांशी-मनोवैज्ञानिक, डॉ. निधि-मनोवैज्ञानिक,

रविंद्र-मनोवैज्ञानिक, तान्या-मनोवैज्ञानिक, अरुण कुमार-विशेष अध्यापक, रोहित-स्पीच

थैरेपिस्ट, अरुण-विशेष सहयोगी, राजाराम, राहुल, राजपाल सिंह आदि अपनी सेवाएं देंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top