Uttar Pradesh

दाधिकान्दों मेला सकुशल सम्पन्न कराने को महापौर गणेश केसरवानी ने दिया कड़ा निर्देश

दाधिकान्दों मार्गो का निरीक्षण करते हुए महापौर गणेश केसरवानी एवं अन्य अधिकारी और पार्षदों का छाया चित्र

प्रयागराज,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर में आयोजित होने वाले आगामी दाधिकान्दों मेला एवं चौकी मार्ग का प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को कई मोहल्लों का निरीक्षण करने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को शेष कार्यो को अतिशीघ्र पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया।

महापौर ने प्रयागराज नगर में आयोजित होने वाले दाधिकान्दों मेला सलोरी एवं सुलेम सराय को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार को चौकी मार्गो का गहन निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सलोरी मेला मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेले की सारी व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने मार्ग पर कुछ स्थानों पर मलवे के निस्तारण तथा कतिपय स्थानों पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त मेला मार्ग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये कार्यो के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। बताया गया कि मेला मार्ग पर प्राधिकरण द्वारा जो भी कार्य किये गये है वह अधूरे है जिससे दुर्घटना हो सकती है। मार्ग प्रकाश हेतु लगाये जाने वाले पोल भी पूरी तरह से नहीं लगाये गये है तथा तार खुले छोड़े गये है।

महापौर ने तत्काल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता की और शेष अधूरे कार्यो को तत्काल पूरा कराया जाय, ताकि मेले के दौरान कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए।

इस मौके पर दीपेन्द्र यादव, राजीव शुक्ला, अपर नगर आयुक्त,अनिल मौर्या,नगर अभियन्ता,आर.के.लाल अधिशाषीअभियन्ता विधुत, डम्बर सिंह,सहायक अभियन्ता,रामपूजन श्रीवास्तव,नवनीत संख्यवार जोनल अधिकारी जोन-3 व 6 व क्षेत्रीय पार्षद राजू शुक्ला,ज्ञानेश्वर पाण्डेय,शिव भारती,दीपक कुशवाहा,दीपिका पटेल, कंचन शुक्ला अध्यक्ष सलोरी दाधिकान्दों कमेटी, राकेश जैन, संरक्षक पियूष केसरवानी अध्यक्ष,सुलेम सरांय दाधिकान्दों मेला कमेटी आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top