Haryana

सोनीपत:घटिया गली निर्माण पर मेयर ने जताई सख्त नाराजगी

सोनीपत: निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायतें मिलने पर मौका मुआयना करते हुए मेयर     राजीव जैन

सोनीपत, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के वार्ड नंबर 16 के कबीर भवन के पास बनी गली में निर्माण

कार्य को लेकर अनियमितता की शिकायतें सामने आने के बाद नगर निगम मेयर राजीव जैन ने

मंगलवार को पहुंचकर स्थिति का मौका मुआयना किया। उन्होंने पाया कि गली का निर्माण अधूरा

है, लेकिन फिर भी जगह-जगह से सड़क धंस चुकी है। गली के सहारे के लिए बनाया गया बीम

भी पहले ही टूट चुका है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मेयर ने नगर निगम के उप मंडल अधिकारी सोमबीर और कनिष्ठ अभियंता

अमित पवार को मौके पर बुलाकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि न तो सड़क की नींव के लिए

रोड़ी का सही उपयोग हुआ है और न ही सड़क का स्तर ठीक है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब

अभी ऐसी स्थिति है, तो यह सड़क कितने दिन टिकेगी?

राजीव जैन ने तत्काल निगम आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराते

हुए कार्रवाई के निर्देश दिए और गली को उखड़वाकर दोबारा सही तरीके से बनाने का आदेश

दिया। मेयर ने खुद कस्सी मंगवाकर खुदाई कराई, जिससे स्पष्ट हुआ कि रोड़ी नाम मात्र

डाली गई थी और समतलीकरण भी नहीं हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top