
कोरबा, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज शुक्रवार को महापौर संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने मॉं सर्वमंगला मंदिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया। सम्पूर्ण परिसर में झाडू लगाई, कचरा उठाया एवं पानी से परिसर की धुलाई कर परिसर को स्वच्छ किया।
वहीं काफी संख्या में उपस्थित नागरिकों व निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने भी मंदिर परिसर की साफ-सफाई में अपनी सहभागिता दी।
यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा क्षेत्र में भी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ’’ स्वच्छता ही सेवा अभियान -2025 ’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत मॉं सर्वमंगला मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया गया।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
