
लखनऊ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती 9 अक्टूबर को काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ स्थित काशीराम स्मारक स्थल पर एक बड़ी रैली करेंगी। इस रैली में लगभग दाे लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। नौ साल पहले मायावती ने लखनऊ में एक बड़ी रैली की थी, जिसके बाद अब यह रैली होने जा रही है। यह जानकारी बसपा उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों के सवालाें का जवाब में दी।
उन्होंने कहा कि देश भर में 95 प्रतिशत पदाधिकारी और बूथ कमेटियां तैयार हो चुकी हैं। बसपा आगामी चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
इस रैली काे राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी की काेशिश यह दिखाने की भी हाे सकती है कि
वह और उसकी मुखिया चुप बैठने वालाें में नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मायावती ने लखनऊ में पार्टी की समीक्षा बैठक की, जिसमें प्रदेश भर के सभी बड़े नेता और जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
