Uttar Pradesh

मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा

मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को बनाया केंद्रीय कोऑर्डिनेटर

लखनऊ, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दुख जताया है। उन्होंने सरकार से इस घटना का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना अति-दुखद व शर्मनाक है। उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या आदि की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख़्त जरूरत है। महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की सुरक्षा पहले व अत्यन्त ज़रूरी है।

उल्लेखनीय है कि बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को अपनी बहन से मिलने के लिए दोस्त संग घर से निकली किशोरी को रास्ते में युवकों ने पकड़ लिया। युवकाें ने साथी दोस्त को मार पीटकर भगा दिया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात को आरोपित ​ललित को मुठभेड़ में और उसके साथी मेराज को दूसरे इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इस घटना में उसके साथ विशाल गुप्ता, राजेंद्र कश्यप और शिव कश्यप शामिल थे। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराकर अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top