
लखनऊ, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 29 अक्टूबर को लखनऊ में मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी।
बसपा उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। अकेले चुनाव लड़ने वाली एकमात्र पार्टी बसपा ने अब मुस्लिम समुदाय को एकजुट करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। पार्टी ने राज्य के हर मंडल में मुस्लिम भाईचारा कमेटियों का गठन किया है। बसपा प्रमुख ने कल इसे संबोधित करने के लिए एक बैठक बुलाई है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों से भी अवगत कराएँगी। पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक पार्टी मुख्यालय, 12 मॉल एवेन्यू में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।—————
(Udaipur Kiran) / दीपक