Madhya Pradesh

अनूपपुर: कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रभारी बने मयंक त्रिपाठी

मयंक त्रिपाठी

जिले की तीन विधानसभा के लिए भी तीन प्रभारी नियुक्त

अनूपपुर। , 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वोट चोरी के खिलाफ 5 करोड़ हस्ताक्षरों का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर मध्य प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा में घर-घर एवं सार्वजनिक जनसंपर्क के माध्यम से यह अभियान गति पकड़ रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण एवं हस्ताक्षर अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश की सभी विधानसभा के लिए मंगलवार को जारी सूची में अनूपपुर जिले से कांग्रेस नेता मयंक त्रिपाठी को कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिले की तीन विधानसभा अनूपपुर में मेंनिलेश जैन, कोतमा में राजदीप सिंह मोनू एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा का प्रभारी विभास जैन को जिम्मेदारी दी गई है।

मयंक त्रिपाठी वर्ष 2008 में एनएसयूआई के जिला महासचिव, वर्ष 2011 में युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष, वर्ष 2014 में लोकसभा महासचिव (युवा कांग्रेस), वर्ष 2016 में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वर्ष 2017 में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में संगठन में सक्रिय रूप से सेवा दे चुके हैं।

प्रभारी नियुक्त किए जाने पर मयंक त्रिपाठी ने कहा कि मैं संगठन और नेतृत्व का आभारी हूं। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को सफल बनाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगा। पार्टी और नेतृत्व जो भी दायित्व देगा, उसका मैं पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा।”

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top