West Bengal

मयनागुड़ी नगर पालिका ने शुरू की टोटो चालकों को नंबर प्लेट देने की प्रक्रिया

नंबर प्लेट लेते हुए एक टोटो चालक

जलपाईगुड़ी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

मयनागुड़ी नगर पालिका ने शहर और उसके आसपास के इलाकों में टोटो चालकों को नंबर प्लेट वितरित करना शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया की शुरुआत 0001 नंबर से हुई है। कुल 383 टोटो चालकों को नंबर प्लेट दी जाएगी।

नगर पालिका के चेयरमैन अनंत देव अधिकारी ने बताया, “जब मयनागुड़ी को नगर पालिका में परिवर्तित किया गया, तब कई ग्रामीण क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया। इन इलाकों के टोटो चालक शहर में भी टोटो चलाते हैं। उन्हें ही अब नंबर प्लेट दी जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि मयनागुड़ी नगर पालिका ने शहर में बिना नंबर प्लेट वाले टोटो चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन का कहना है कि अतिरिक्त टोटो की अव्यवस्था रोकने और अवैध टोटो को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसी वजह से धीरे-धीरे टोटो चालकों को नंबर प्रदान किया जा रहा है और कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top