Bihar

मायागंज अस्पताल का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण करते चिकित्सक

भागलपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय के निर्देश पर गुरुवार को मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. हेमशंकर शर्मा और अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार चिकित्सकों की टीम के साथ सभी वार्डों और लाइफ सपोर्ट सिस्टम की कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया।

अस्पताल से लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह निरीक्षण कराया गया। आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही वार्डों की व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है। माना जा रहा है कि इस निरीक्षण के बाद अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द ही ठोस सुधार देखने को मिल सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top