RAJASTHAN

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:एथलेटिक्स में सबसे अधिक 560 एथलीट लेंगे भाग

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:एथलेटिक्स में सबसे अधिक 560 एथलीट लेंगे भाग

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत एथलेटिक्स की सभी स्पर्धाएं जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित की जायेगी। यह पहली बार है जब राजस्थान इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार और अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि एथलेटिक्स में सर्वाधिक 556 खिलाडी 23 इवेंट में भाग लेंगे। इन प्रतिभागियों में जहां 304 पुरुष एथलीट्स भाग लेंगे, वहीं 256 महिलायें पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगीं।

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स में पुरुष व महिलाओं में 100 मीटर व्यक्तिगत स्पद्र्धा के साथ 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर, 110 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर हर्डल्स, 3000 मीटर स्टीपल चेज, 20 किलोमीटर वॉक, चार गुना सौ मीटर रिले, चार गुना चार सौ मीटर रिले, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, लोंग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जम्प, पोल वॉल्ट, डेकाथलॉन (पुरुष) और हेप्टाथलान (महिला) के अलावा चार गुना 400 मिश्रित रिले की स्पद्र्धाएं शामिल हैं। चार गुना 400 मीटर रिले में सर्वाधिक 48 एथलीट्स पदक के लिए दावा पेश करेंगे। शेष सभी इवेंट में 8-8 एथलीट्स होंगे।

डा. नीरज के. पवन ने बताया कि 20 किलोमीटर वॉक को छोड़ एथलेटिक्स के सभी इवेंट्स सवाई मानसिंह स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रैक पर होंगे। इन स्पद्र्धाओं का आयोजन 1 से 4 दिसंबर तक किया जायेगा। एथलेटिक्स ट्रैक की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वॉक स्पर्धा का आयोजन मुख्य स्टेडियम के बाहर सड़क पर किया जायेगा। इन स्पद्र्धाओं का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran)