
उत्तरकाशी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । तहसील डुण्डा के ग्राम पैणी भवान मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक 8:45 बजे डुण्डा के ग्राम पैणी भवान मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन संख्या यूए-10-4792 खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । वाहन में एक ही व्यक्ति वाहन चालक इंद्रपाल सिंह परमार पुत्र शेर सिंह परमार ग्राम पैणी भवान धनारी तहसील डुंडा उत्तरकाशी ही सवार था, जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
