Maharashtra

भाजपा को रोकने के लिए मविआ और बविआ को एक साथ आना चाहिए: विजय पाटील

बैठक में मौजूद विपक्षी दलों के नेता।

– स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर वसई पूर्व में संयुक्त बैठक

मुंबई, 11 नवंबर, (Udaipur Kiran) । वसई-विरार क्षेत्र सहित पालघर जिले से भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए महा विकास आघाडी (मविआ) और बहुजन विकास आघाडी (बविआ) को एक साथ आने की जरूरत है। भाजपा जैसी सांप्रदायिक विचारधारा के लोगों के कारण संविधान और सर्वधर्म समभाव खतरे में पड़ रहा है। इसलिए समय की नब्ज पहचानकर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मविआ-बविआ दोनों घटकों को एक साथ आना ही चाहिए। यह बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विजय पाटील ने कहीं। आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में चर्चा करने के लिए गिरनार धाम, चिंचोटी, वसई पूर्व में एक संयुक्त सभा का आयोजन किया गया था। पाटील ने कहा कि मविआ-बविआ को मतभेद भुलाकर चुनाव लड़ना चाहिए, जीत हमारी होगी। इस अवसर पर पाटील ने कहा कि समाज को बविआ अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर की विकासोन्मुख राजनीति की जरूरत है। इस अवसर पर बविआ नेता व पूर्व सांसद बलिराम जाधव ने कहा कि विकसित भारत के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की और विकसित महाराष्ट्र के लिए उद्धव ठाकरे को फिर से मुख्यमंत्री बनने की जरूरत है। पूर्व विधायक राजेश पाटील ने कहा कि मविआ-बविआ दोनों समूहों की राजनीतिक विचारधारा धर्मनिरपेक्ष और परस्पर पूरक होने के कारण इन दोनों का एक साथ आना बिल्कुल स्वाभाविक और प्राकृतिक है। शिवसेना के उप-जिला प्रमुख जनार्दन म्हात्रे ने कहा कि अगर मविआ-बविआ मिलकर चुनाव लड़ते हैं, तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता।कांग्रेस के पालघर जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाटील ने विश्वास जताया कि पालघर जिले की नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मविआ-बविआ एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत हमारी ही होगी। वसई तालुका ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राम पाटील ने मविआ-बविआ संयुक्त गठबंधन के लिए मददगार कई मुद्दों पर बात की। पूर्व सभापति कन्हैया बेटा भोईर ने धन्यवाद दिया। बैठक में ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र गोपाल पाटील, पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णा माली, वसई पंचायत समिति के पूर्व सभापति अशोक पाटील, पूर्व नगरसेवक सुनिल आचोलकर, शिवसेना के रमेश जाधव, पूर्व उपसभापति प्रदीप पाटील, जयप्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार