

तिरुपति/तिरुमला, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत की यात्रा पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम सोमवार शाम को तिरुमला पहुंचे। वे अपनी पत्नी के साथ पहाड़ी पर स्थित भगवान बालाजी का दर्शन करेंगे।
आज तिरुपति पहुंचने पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्थानीय पद्मावती गेस्ट हाउस में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी )अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी पत्नी के साथ तिरुपति में स्थित ब्रह्मर्षि आश्रम के एक कार्यक्रम में भाग लिया। आश्रम में
सिद्धगुरु सिदेश्वर ब्रह्मेदस्वी गुरुदेव स्वामी ने प्रधानमंत्री डॉ रामगुलाम का स्वागत किया। स्वामी ने कहा कि वे मॉरीशस के संस्थापक हैं और राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी जैसे हैं। जब मैं उनके घर गया तो वे अत्यंत विनम्र और सरल थे।
इस मौके पर आध्यात्मिक गुरु ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम ब्रह्मऋषि आश्रम की ओर से मॉरीशस में जन कल्याण, मुफ़्त शिक्षा, अस्पताल सुविधाएँ और राष्ट्र के विकास के लिए पूरा सहयाेग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे और मॉरीशस प्रधानमंत्री के बीच एक सेतु हैं। वे हमारे प्रधानमंत्री के सबसे बड़े समर्थक हैं।
अपने स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी यात्रा के महत्व और स्वामीजी के साथ अपने जुड़ाव पर विचार व्यक्त किए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भी स्वामी के मार्गदर्शन के लिए प्रशंसा व्यक्त की। रामगुलाम ने कहा कि भगवान ने चुनाव का फैसला पहले ही कर दिया है। स्वामी ने मुझसे कहा था कि मैं पिछले चुनाव में जीतूंगा और इस बार भी। मैंने उनके जैसा कोई व्यक्ति कभी नहीं देखा।
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्रा 9 सितंबर से भारत दौरे पर हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र ने 11 सितंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच तटीय सुरक्षा जैसे सात अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री
ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किये थे। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड राज्य में प्रवास किया। डॉ रामगुलाम 16 सितंबर को स्वदेश रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
