Jharkhand

सालाना जलसे में झारखंड के मौलानाओं ने बांधा समां

कार्यक्रम में शामिल अतिथि
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के बिजली ऑफिस के पास हुए सलाह जलसे में झारखंड के कई प्रसिद्ध मौलानाओं ने अपनी रचनाएं सुनाई। इस दौरान उनकी ओर से सामाजिक बिंदुओं पर की गई टिप्पणी पर लोगों ने अपनी सहमति भी जताई।

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले जामताड़ा से आए मौलाना झारखंडी बाबा, कोलकाता से आए मौलाना साजिद इकबाल, गिरिडीह से आए अलाउद्दीन चतुर्वेदी, जमजम फतेहपुरी, एजाज अर्शी, मौलाना हबीब रिज़वी का स्वागत बीरबल खान ने किया। कार्यक्रम में समाज सुधार के कई बिंदुओं पर गीतों और गजलों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

साथ ही सामाजिक भाईचारा किस तरह स्थापित की जाए, इस पर भी कवियों ने अपनी राय रखी। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग जमा रहे। कार्यक्रम में शामिल मौलाना झारखंडी बाबा ने कहा कि आज हमारा समाज तकनीक का गुलाम हो गया है। लेकिन हकीकत यह है कि मानवीय सभ्यता ने हमेशा नया इतिहास रचा है। आज भी अगर हम नई पीढ़ी को अनुशासन और बेहतर जिंदगी जीने का पाठ पढ़ाएं तो हमारा भविष्य सुधर जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top