
मुरादाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना डिलारी क्षेत्र की नगर पंचायत ढकिया स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की मां ने थाना पुलिस को दी तहरीर में मदरसे के मौलाना पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आराेपित मालाैना काे
गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने साेमवार काे बताया कि थाना डिलारी में एक नाबालिग छात्रा की मां ने तहरीर में दुष्कर्म का आराेप
लगाया था। तहरीर में बताया गया था कि चार माह पूर्व पढ़ने के लिए ढकिया स्थित मदरसे में नाबालिग बेटी काे भेजा था। जहां बीती छह जुलाई की रात्रि जब बेटी मदरसे में साे रही थी, तभी मदरसे का मौलाना रेहान कमरे में आया और उसे मुंह दबाकर दूसरे कमरे में ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए तमंचा निकाल कर धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया।
छात्रा की मां का कहाना है कि आरोपित मौलाना ने उसकी बेटी को धमकी दी थी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया या कोई कार्यवाही करने की कोशिश की तो तेरे पिता व भाई को जान से मार दूंगा। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी पुत्री बहुत डर गई थी और गुमसुम रहने लगी थी। 10 जुलाई को जब वह घर आई तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए डिलारी थाना पुलिस ने आराेपित माैलाना काे गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
