Jharkhand

माटी के शिल्पकारों को मिला आधुनिक उपकरण

Photo

बोकारो, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला उद्योग केन्द्र, कैम्प कार्यालय में बुधवार को माटी शिल्पकारों के लिए विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने की। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया और जिला-प्रखंंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के तहत जिले के चास, चंदनकियारी, नावाडीह और पेटरवार प्रखंंड के कुल 19 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर विद्युत चाक दिया गया। इनमें चास के नौ, चंदनकियारी के छह, नावाडीह के एक और पेटरवार के तीन लाभुक शामिल रहे। महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परंपरागत कारीगरों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। विद्युत चाक मिलने से शिल्पकारों की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी। यह योजना आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस मौके पर उतासारा के मुखिया देवेन्द्र नाथ नायक, ईओडीबी प्रबंधक विकास प्रकाश, जिला उद्यमी समन्वयक किशोर रजक, प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक सुभाष चन्द्र सिंह सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top