
जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के माटी कामगारों के हुनर को और अधिक तराशने के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड अपने प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षित करेगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से 25 प्रशिक्षकों को माटी कला क्राफ्टमैन व डिजाइनर प्रशिक्षण के लिए उत्तर प्रदेश के खुर्जा में स्थित सेंट्रल ग्लास एंड सेरामिक्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीजीसीआरआई) भेजेगा। इस दल के वाहन को 14 सितंबर बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक उद्योग भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दल खुर्जा में 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश में संचालित प्रशिक्षण कैंपों में माटी कामगारों को उन्नत तकनीक से डिजाइनदार उत्पाद निर्माण की ट्रेनिंग देंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
