Uttar Pradesh

गुजरात में हुआ मथुरा नराकास का सम्मान

गुजरात में मुकुल अग्रवाल, अध्यक्ष, नराकास मथुरा एवं श्रीमती रेनू पाठक, सदस्य सचिव, नराकास मथुरा  को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए

मथुरा, 17 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान मथुरा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) को प्रशंसनीय श्रेणी में शामिल किया गया।

यह उपलब्धि मथुरा नराकास द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार, कार्यान्वयन और नवाचारपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है। हिंदी के प्रोत्साहन हेतु राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या ने मथुरा समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मुकुल अग्रवाल, अध्यक्ष, नराकास मथुरा एवं रेनू पाठक, सदस्य सचिव, नराकास मथुरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए । इस सम्मान ने ना केवल मथुरा नराकास के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाई है, बल्कि हिंदी को राजभाषा के रूप में और अधिक प्रभावी बनाने के संकल्प को भी सुदृढ़ किया है। मथुरा नराकास ने सदैव राजभाषा नीति के सफल क्रियान्वयन, हिंदी में अधिकाधिक कार्य निष्पादन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित किया है। यह उपलब्धि समिति के सभी सदस्यों और सहयोगी संस्थानों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top