Madhya Pradesh

भगवान श्रीकृष्ण की लीला से जुड़े छोटे से छोटे स्थलों को चिन्हित कर बना रहे मथुरा-वृंदावन की तरह तीर्थ स्थलः डॉ मोहन यादव

श्रीमदभागवत कथा में बंडा से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया सम्बोधित

– मुख्यमंत्री ने सागर के बालाजी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमदभागवत कथा में बंडा से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया सम्बोधित

सागर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने भगवान कृष्ण की लीला स्थलियों को तीर्थ स्थल बनाने का निर्णय लेकर कार्य प्रारम्भ किया है और मथुरा वृंदावन की तरह ही प्रत्येक छोटे से छोटे स्थल जो कृष्ण जी की लीला से जुड़े है, उन्हें चिन्हित कर तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। भगवान परशुराम ने जनापाव पहाड़ी से संदीपनी आश्रम आकर श्रीकृष्ण को दिव्य सुदर्शन प्रदान किया, वह स्थल, माता रुक्मणि का जन्म स्थल, अमझिरा स्थल आदि प्रत्येक स्थान जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने लीला की उसे एक प्रसिद्ध तीर्थ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव रविवार को सागर में सिद्धक्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बंडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर सभी धर्म प्रेमी भक्तों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी की मंगल की कामना कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जय, मंच पर विराजित कथावाचक भक्तिपथ महाराज इन्द्रेश उपाध्याय की जय। उन्होंने कथा के आयोजक विधायक शैलेन्द्र जैन उनकी धर्मपत्नी और टीम को बधाई देते हुए कहा की इन्द्रेश महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना एक अद्भुत क्षण है। भक्तिपथ के मंच से आपके प्रवचन का उदगार सभी को भक्तिमय बना देता हैं इतनी मधुर वाणी है। मेरी इच्छा बहुत थी आपके सम्मुख बैठकर कथा श्रवण करने की परन्तु आ नहीं पाया हूं। आज के युग में संत, महापुरुष कथा शास्त्रों के माध्यम से प्राणिमात्र को सदमार्ग पर ले जाते हुए भक्ति का रसपान कराते हैं। महाराज की वाणी से लगता है जैसे भजन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण स्वयं उदगार दे रहे हों। इन आयोजनों से भक्ति धारा का प्रवाह होता है गौ रक्षा, धर्म संरक्षण, सनातन परम्परा का संरक्षण होता है।

उन्होंने कहा कि गीता जयंती पर नगर निगम,नगर पंचायत सहित जिला तहसील स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं और गीता भवन निर्माण किया जा रहा है तथा बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में भगवत जुड़ाव हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गीता जयंती के आगामी उत्सव तक तीन सौ साल पुराने मंदिर का जीर्णाेद्धार व कायाकल्प कर गीता भवन बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कथावाचक संत, महंत जन शास्त्रों की गूढ़ बातों को सहजता से लोगों को बताते हैं आपके माध्यम से ईश्वर की असीम कृपा सभी को प्राप्त हो रही है, आप दीर्घायु हों और भक्तिपथ के रास्ते पर सतत् सभी को ले जाने का कार्य आप ऐसे ही करते रहें। कथावक्ता, कथाश्रोता और कथाआयोजक विधायक शैलेंद्र जैन सहित सभी को बहुत बहुत साधुवाद सभी का यस गौरव वैभव बड़े सभी को बधाई।

(Udaipur Kiran) तोमर