
मथुरा, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । करीब दो वर्ष में जिले के विभिन्न थानों से चोरी व गुम हुए 360 मोबाइल फोन सर्विलांस की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। मंगलवार दोपहर मोबाइल फोन स्वामियों को बुलाकर पुलिस लाइन में एसएसपी ने उनके सुपुर्द किए। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुश नजर आए। एसएसपी ने अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि छोटे अपराधों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।
विदित रहे कि, करीब दो वर्ष के अंतराल में जिले में चोरी व गुम हुए 360 मोबाइलों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी श्लोक कुमार ने लोगों व श्रद्धालुओं को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाए। एसएसपी ने बताया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 360 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। बरामद मोबाइल फोन उनके असली स्वामियों के सिपुर्द कर दिए गए हैं। अन्य राज्यों के मोबाइल स्वामियों को उनके फोन कोरियर के माध्यम से भेजे जाएंगे। जिले में मोबाइल बरामद करने की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
करीब दो वर्ष पूर्व लापता हुए मोबाइल की लोगों ने उम्मीद खो दी थी। लेकिन, एसएसपी के निर्देश में तकनीकी निगरानी और सर्विलांस का इस्तेमाल मोबाइल बरामद किए गए। एसएसपी ने कहा कि मोबाइल चोरी और गुमशुदगी जैसे अपराधों को अक्सर छोटा अपराध समझकर नजर अंदाज किया जाता रहा है। लेकिन अब किसी भी अपराध को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
–वृंदावन से सबसे अधिक 107 मोबाइल बरामदजिले के 11 थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए मोबाइलों में सबसे अधिक वृंदावन थाने से 107 मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि गोवर्धन से 35, महावन से 30, सुरीर से 40, कोतवाली 10, हाईवे 25, नौहझील 20, नौहझील 15 सदर से 23 और जैंत थाने से 10 चोरी व गुम हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें अधिकांश फोन मंदिरों एवं आसपास क्षेत्र से श्रद्धालुओं के चोरी हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
