मथुरा, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलभराव के चलते कई गांवों में हालात बेकाबू हो गए हैं। सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। कॉलोनियों में पानी भर गया है। एहतियातन प्रशासन की ओर से आठ सितम्बर को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मथुरा में यमुना का लगातार जलस्तर बढ़ने से स्कूलों में पानी भर गया है। ऐसे में स्कूलों में आने-जाने के लिए विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विद्यालयों में 8 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन एवं निजी विद्यालयों पर लागू होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधा और प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को घर पर समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को स्वाध्याय, सामान्य ज्ञान और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि उनकी पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
