
स्वजनों ने काटा हंगामा, पूर्व में हो चुकी हैं कई ऐसी घटनाएं
मथुरा, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना हाईवे स्थित जीएलए विवि से बीटेक कर रही हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने बुधवार आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हाईवे स्थित एक निजी हास्टल में हाथरस के थाना सहपऊ क्षेत्र निवासी एक 19 वर्षीय छात्रा जो एक निजी विवि से बीटेक में पांचवे सेमेस्टर की छात्रा थी। वह बुधवार को विवि से लौटकर अपने हास्टल पर आई। वह हास्टल के कमरा नंबर तीन में रहती थी। उसने हास्टल में गेट बंद करके आग लगा ली। तभी कमरा नंबर चार में रह रही एक छात्रा ने चीख पुकार की आवाज सुनी। उसने आसपास शोर मचाया। तभी दुकानदारों आदि ने कमरे के गेट तोडे़, मगर जब तक छात्रा की जलकर मृत्यु हो चुकी थी। घटना को सुनकर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी। मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष एवं फोरेंसिक टीम पहुंच गई थी। विवि के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कमरे में से निकलवाकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा है।
इसी क्षेत्र में इसी तरह की पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है। वहीं देर रात तक स्वजन हंगामा काट रहे थे। वहीं परिजन ने हॉस्टल संचालक व उसकी पत्नी पर आग लगाकर मारने का आरोप लगाया। परिजन कई घंटों तक हंगामा करते रहे। वहीं छात्रा के पिता दिनेश ने बताया कि एक माह पूर्व हॉस्टल संचालक गीतेश चौधरी की पत्नी से कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह उससे रंजिश मान रही थी। उन्होंने ही आग लगाकर उनकी बेटी को मारा है। घटना को लेकर आसपास के हास्टल संचालकों में भी हडकंप मचा हुआ है। क्षेत्र में बिना अनुमति और बिना मानचित्र के सैकडों हास्टल संचालित हैं। कुछ लोगों ने तो घरों को ही हास्टल बना दिए हैं। आए दिन कोई ना कोई घटनाएं होती रहती हैं। वहीं घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थीं।
सीओ ने बताया कि एक निजी विवि से बीटेक कर रही छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की बारीकी से जांच पडताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
